Sandeep Patil slams Team Management for ignoring Wriddhiman Saha in Test | वनइंडिया हिंदी

2020-03-05 215

Sandeep Patil has expressed his thoughts on Team India's embarrassing 2-0 series loss in the hands of New Zealand. Patel thinks that Saha should be India’s first-choice keeper, alleging that the management is playing with the latter’s career in the garb of promoting the southpaw. Saha was selected for last year’s tour of the West Indies but didn’t get a game as India continued with Pant.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता ने जमकर लताड़ लगाई है. टीम मैनेजमेंट पर संदीप पाटिल भड़क उठे हैं. संदीप पाटिल ने रिधिमान साहा के साथ हो रही नाइंसाफी पर चुप्पी तोड़ी है. संदीप पाटिल ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट सिर्फ और सिर्फ रिधिमान साहा के करियर से खिलवाड़ कर रहे हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साहा को जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया था. दोनों मैचों में पंत ही खेले. और प्रदर्शन उनका शर्मनाक रहा. संदीप पाटिल ने मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ''आप ऋषभ पंत को प्रमोट कर रहे हैं, लेकिन ऋद्धिमान साहा के करियर से खेल रहे हैं. साहा बढ़िया बल्लेबाज हैं, लेकिन प्रबंधन विदेशी पिचों पर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा.''

#WriddhimanSaha #SandeepPatil #TeamIndia